हमीरपुर: प्रधानमंत्री मोदी को भगवान शिव का अवतार बताना भाजपा का कथन नहीं है. यह किसी की अपनी भावनाएं हो सकती हैं. राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने बरोहा में वीरवार को आयोजित भाजपा महिला मोर्चा मंडल हमीरपुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रही थी.
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद (Indu Goswami on Rashmi Dhar Sood statement) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान शिव का अवतार बताने के बयान पर उन्होंने कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत भावनाएं हो सकती हैं और यह भाजपा का कथन नहीं है. कभी जुबान से थोड़ी बहुत बात निकल जाती है यह कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास चुनावों में जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर के बहुत बड़े भक्त हैं और भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष के मुंह से छोटी सी बात निकल गई है यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.