भोरंज /हमीरपुरः उपमंडल भोरंज में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें भोरंज पंचायत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह व उपाध्यक्ष कल्पना डोगरा बनी. बैठक का आयोजन एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुआ.
इस दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हुए, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया हुई, इसमें अध्यक्ष पद के दो दावेदार थे, जिसमें हनोह अमरोह पंचायत समिति सदस्य से राजेन्द्र सिंह व टिक्करी मन्हासां से पंचायत भोरंज समिति सदस्य आशोक ठाकुर थे.
वोटिंग के दौरान राजेन्द्र सिंह को 12 वोट व अशोक ठाकुर को 7 ही वोट पड़े है, जबकि इस मौके पर 2 लोग अनुपस्थित रहे. इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए भी तीन उम्मीदवार खड़े हुए थे, जिसमें डिडवीं टिक्कर से पंचायत समिति सदस्य कल्पना डोगरा, गरसाहड़ से पंचायत समिति सदस्य अनिता शर्मा, भोरंज से पंचायत समिति सदस्य सुनीता खड़ी हुई थी.