हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

NIT हमीरपुर के डायरेक्टर की शक्तियां निरस्त, MHRD के फैसले का राणा ने किया स्वागत - मानव संसाधन मंत्रालय का फैसला

एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर की एडमिनीस्ट्रेटिव व फाइनेंशियल पावर निरस्त करने पर सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने मानव संसाधन मंत्रालय के फैसले का किया स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कथित भर्ती भ्रष्टाचार मामले में मंत्रालय ने देर से ही सही मगर दुरुस्त फैसला लिया है.

राजेंद्र राणा
राजेंद्र राणा, विधायक, सुजानपुर

By

Published : Jul 14, 2020, 6:46 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर:राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर की फाइनेंशियल व एडमिनीस्ट्रेटिव पावर निरस्त करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने मानव संसाधन मंत्रालय का आभार प्रकट करते हुए फैसले की सराहना की.

राणा ने कहा कि देर से सही, लेकिन एनआईटी हमीरपुर में बेखौफ चले भ्रष्टाचार का खात्मा करने के लिए सरकार ने सही कदम उठाया है. राणा ने कहा कि वो अक्तूबर 2019 से इस मामले की लगातार पैरवी करते आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एनआईटी हमीरपुर की रैंकिंग गिरने के सबब व कथित भर्ती भ्रष्टाचार के आरोपों की फेहरिस्त पीएमओ कार्यालय से लेकर मानव संसाधन मंत्रालय को लगातार भेजी है.

राणा ने कहा कि उन्हें संतोष इस बात का है कि आखिर देर से ही सही कथित भ्रष्टाचार के मामले में सरकार की नींद खुली है और अब जब सरकार एनआईटी हमीरपुर के कथित भ्रष्टाचार को लेकर गंभीर हुई है तो इस मामले की जांच सीबीआई से होनी जरूरी है. अगर यह जांच सीबीआई से होती है तो निश्चित तौर पर प्रदेश के इतिहास में ये सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का मामला उजागर होगा.

विधायक का कहना है कि हिमाचली हितों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे उस अधिकारी की हैसियत व पहुंच कितनी भी बड़ी क्यों न हो. उन्होंने कहा कि एनआईटी हमीरपुर में तानाशाह बने डायरेक्टर की मनमानियों व भ्रष्टाचार का अंदाजा इसी बात से हो जाता है कि एनआईटी हमीरपुर में नेपोटिज्म के आधार पर हुई भर्तियों की सूची देने से वो लगातार इनकार करते रहे. यहां तक कि कई मर्तबा वो खुद को राजनीतिक सिस्टम से ऊपर बताकर अपनी अधिकारों का दुरुपयोग भी करते रहे हैं.

राजेंद्र राणा ने सरकार से मांग की है कि इस मामले की जांच अब सीबीआई से करवाकर सरकार भ्रष्टाचार के मामले में अपनी जीरो टॉलरेंस का सबूत दे. राणा ने कहा कि लंबे समय से चुप रहने के बाद केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने एमएचआरडी से इस मामले पर बात करने की बात कही है और वो इस पहल का भी स्वागत करते हैं. मगर अनुराग ठाकुर का इस मामले को लगातार नजर अंदाज करना कोई और कहानी भी बयां कर रहा है, जिसका खुलासा आने वाले वक्त में हो सकता है.

ये भी पढ़ें-खबरां पहाड़ां री: बिलासपुर रे स्वारघाट च अनियंत्रित ट्राले कारा जो मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details