हमीरपुरः जिला हमीरपुर में डिडवी टिक्कर से ताल जाने वाली सड़क पर बारिश के चलते पानी जमा हो गया. जलभराव होने से सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इससे बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग से निकासी नालियों को दुरुस्त करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के चलते निकासी सही ना होने के चलते एक जगह पर ही पानी जमा हो गया है.
इस कारण यहां पर पैदल चलने भी मुशकिल हो गया है. दोपहिया वाहन चालकों के लिए यहां से गुजर और भी परेशानी भरा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी बरसात का मौसम शुरू हुआ है और अभी से समस्या आना शुरू हो गई है.
ऐसे में तेज बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो सकते हैं और रूके हुए बारिश के पानी में मच्छर व अन्य जीवाणु भी जल्दी पनपते हैं. इससे बीमारियां भी फैल सकती हैं. ऐसे में विभाग को जल्द से जल्द यहां पर पानी की निकासी को दुरस्त करना चाहिए.