हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में बारिश का पानी घरों में घुसा, सीवरेज चैंबर और अतिक्रमण को लेकर लोगों का विरोध - sewerage chamber

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में वीरवार रात को हुई बारिश (rain in hamirpur) से नाले का पानी लोगों घरों में घुस गया. इसके चलते रातभर लोगों को जागकर रात गुजारना पड़ी.लोगों ने समस्या के बारे में नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष को मनोज मिन्हास को सूचित किया, जिसके बाद अध्यक्ष शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना.

नगर परिषद हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर

By

Published : Jun 17, 2022, 12:17 PM IST

हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में वीरवार रात को हुई बारिश (rain in hamirpur) से नाले का पानी लोगों घरों में घुस गया. इसके चलते रातभर लोगों को जागकर रात गुजारना पड़ी.लोगों ने समस्या के बारे में नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष को मनोज मिन्हास को सूचित किया, जिसके बाद अध्यक्ष शुक्रवार सुबह मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना.

सीवरेज चैंबर को लेकर सवाल:लोगों के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के साथ नाले में जल शक्ति विभाग की तरफ से सीवरेज के चैंबर बेतरतीब ढंग से बनाए गए है, जिसके कारण नाले का पानी गलियों और घरों में घुस रहा है. वीरवार रात को अचानक जब बारिश से नाले का पानी बढ़ा तो तेज बहाब से कचरा भी लोगों के घर के अंदर पहुंच गया. लोगों ने नगर परिषद हमीरपुर और जल शक्ति विभाग से इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है.

घरों में पानी घुसा
अतिक्रमण भी समस्या का कारण: वार्ड नंबर 8 की हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में यह समस्या नई नहीं है. पिछले साल भी लोगों को यहां पर समस्याओं का सामना करना पड़ा था. हर साल लोगों को यह समस्या सता रही है. लोगों की मानें तो विभाग ने यहां पर बेतरतीब ढंग से सीवरेज चैंबर बनाए और साथ ही नाले में कई लोगों के अतिक्रमण करने पर यह समस्या हो रही है.
वीडियो

समस्या का समाधान निकाला जाएगा:नगर परिषद हमीरपुर अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने बताया संबंधित विभाग के अधिकारियों से इस विषय पर बात की जाएगी. विधायक नरेंद्र ठाकुर को भी समया के बारे में बताया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर जाकर समस्या के स्थाई समाधान का रास्ता निकालेंगे.

ये भी पढ़ें: मुकेश अग्रिहोत्री का CM पर जुबानी हमला: कहा- जयराम ठाकुर नौकरियां बेचने वाले मुख्यमंत्री, अग्निपथ योजना को बताया मनरेगा की तरह

ABOUT THE AUTHOR

...view details