हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर जिला परिषद की बैठक से नदारद रहे IPH और PWD अधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष ने दी चेतावनी

जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर शनिवार को जिला परिषद की त्रैमासिक प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बता दें कि हमीरपुर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर द्वारा विभिन्न विभागों को निर्देश दिए गए और 40 मदो पर चर्चा की गई.

बैठक

By

Published : Oct 20, 2019, 4:31 AM IST

हमीरपुर: जिला में विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर शनिवार को जिला परिषद की त्रैमासिक प्रगति समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला परिषद सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

मासिक बैठक में लगातार दूसरी बार भोरंज विधानसभा क्षेत्र से आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नदारद रहे. जिससे जिला परिषद के हाउस में जिला परिषद में नाराजगी देखने को मिली. अधिकारियों की इस कोताही पर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भी कड़ी चेतावनी दी और कहा कि ये दूसरी बार है कि भोरंज विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लोक निर्माण विभाग और आईपीएच विभाग के अधिकारी बैठक में नहीं आए हैं.

हमीरपुर जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि भोरंज डिवीजन के आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी लगातार दूसरी बार बैठक में नहीं आए हैं ना ही उनका कोई प्रतिनिधि बैठक में पहुंचा है. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के कार्यालय में जाकर इनका घेराव किया जाएगा.

वीडियो

बता दें कि बैठक में अमरोह-पस्तल सड़क की टारिंग, बदयाणा मोड़ की सड़क, पुलिस थाना भोरंज से भरेड़ी सड़क, भरेड़ी से चंदरूही, भरेड़ी से सुलघान, बस्सी से मनोह वाया खतरवाड़, अवाहदेवी से तरक्वाड़ी और डेरा परोल से रोपड़ी-कंज्यांण कॉलेज की सड़क की मरम्मत करने के निर्देश लोक निर्माण अधिकारियों को दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details