हमीरपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सख्त, चंडीगढ़ से पहुंचे युवक को किया क्वांरटाइन
जिला में 2 नए करोना पॉजिटिव मामले आने के बाद पुलिस व प्रशासन और सख्त हो गया हैं. जसके चलते कर्फ्यू में दी गई ढील भी अब बन्द कर दी गई है.
हमीरपुरः कोरोना वायरस के खौफ से हर कोई सहमा हुआ है. लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए राज्य सरकारों को लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू तक लगाने पड़े. जिला में 2 नए करोना पॉजिटिव मामले आने के बाद पुलिस व प्रशासन और सख्त हो गया हैं. जसके चलते कर्फ्यू में दी गई ढील भी अब बन्द कर दी गई है.
सरकार के इन आदेशों के बाद मची अफरा-तफरी में कुछ लोग अभी भी अपने-अपने घरों की ओर दौड़े हुए हैं. भोरंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कर्फ्यू में शुक्रवार को चंडीगढ़ से आये गांव पपलाह डाकघर भरेड़ी के युवक संजीव कुमार पुत्र रुआलू राम को प्रशासन ने क्वारंटाइन में जाहू सब्जी मंडी में रखा है.
गौरतलव है कि बहुत सारे प्रदेश के लोग दूसरे राज्यों में फंस गए हैं, क्योंकि कर्फ्यू में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है. ऐसे में कुछ युवक पैदल कई किलोमीटर का रास्ता तय कर घर पहुंच रहे हैं.
वहीं, थाना प्रभारी भोरंज एसएचओ कुलबन्त सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ से आये युवक को क्वारंटाइन में जाहू सब्जी मंडी में रखा गया है. उसकी समय- समय पर स्वास्थ्य टीम जांच कर रही है.