बड़सर: उपमंडल बड़सर के शास्त्रीनगर चकमोह में पेवर ब्लॉक्स लगाकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. बारिश के कारण सड़क पर पानी जमा हो जाता था, जिसके कारण वाहन चालकों को दिक्कतें पेश आती थी.
बता दें कि पिछले कुछ सालों से उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर को जाने वाली सड़क पर बरसात में बहुत पानी जमा हो जाता था. चकमोह शास्त्रीनगर बाजार में बारिश के बाद सड़क के बीचों बीच एक फुट गहरा व लगभग 30 मीटर लंबा तालाब बन जाता था. इसी स्थान पर विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय चकमोह और लोगों की दुकानें और मकान स्थित है.
सड़क के दोनों ओर निर्माण होने के बाद पानी की निकासी नालियां पूरी तरह से बाधित हुई, जिसके कारण वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी. लोगों की लगातार शिकायतें मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने तय समय में सड़क का लेवल ऊंचा करके समस्या का समाधान कर दिया है.