हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई को लेकर गांधी चौक पर गरजी सीटू, किसानों व मजदूरों ने संयुक्त रूप से किया प्रदर्शन - hamirpur latest news

देश और प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ किसान और मनरेगा मजदूरों ने हमीरपुर के गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान सीटू के राष्ट्रीय सचिव कशमीर सिंह ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने मंहगाई कम करने और दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. सात साल होने को है लेकिन अब तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया.

protest-against-central-government-in-hamirpur
फोटो.

By

Published : Aug 9, 2021, 2:18 PM IST

हमीरपुर: लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में किसान व मनरेगा मजदूरों ने संयुक्त रूप से सोमवार को शहर के गांधी चौक पर प्रदर्शन किया. सीटू के बैनर तले शहर भर में रैली निकाली गई. केंद्र सरकार के खिलाफ मजदूरों ने भड़ास निकालते हुए प्रदर्शन किया. सीटू नेताओं ने गांधी चौक पर रैली को संबोधित किया. विरोध रैली में सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए.


सीटू के राष्ट्रीय सचिव कशमीर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज पूरे देश में किसान व मजदूरों का संयुक्त रूप में प्रदर्शन हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. नौ अगस्त 1942 को देश में नारा दिया गया था अंग्रेजो भारत छोड़ो. आज किसान व मजदूर यह नारा दे रहे हैं कि मोदी सरकार गद्दी छोड़ो. उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा था कि हम महंगाई कम करेंगे तथा दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. पेट्रोल व डीजल के दाम भी कम करने का वादा किया था.

वीडियो.

सरकार ने अपने वादे सौ दिन में पूरा करने के लिए कहा था. आज सात साल होने को है, लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. एक लीटर पेट्रोल पर 55 रुपए टैक्स है. उन्होंने कहा कि डीजल पर भी ऐसा ही है. सरकार जनता को दोनों हाथों से लूट रही है. पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाए, बेरोजगारी को बढ़ावा दिया तथा कई लोगों का रोजगार छीना है.

उन्होंने कहा कि सरकार देश को बेच रही है जो बड़ी चुनौती है. सरकार बंदरगाहें, रेल, कोयला खदाने, स्टील के कारखाने बेच रही है. सरकार बोलती कुछ है और करती कुछ है. मजदूरों के लिए कानून बना दिए गए हैं जिससे मजदूर बंधुआ मजदूर बन जाएगा. जिस कारखाने में 40 से कम मजदूर हैं वहां फैक्टरी एक्ट नहीं लगेगा. वहां मिनी वेजेज, ईपीएफ, ईएसआई लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों व मजदूरों के हित में नहीं है.

ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details