हमीरपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के जिला हमीरपुर से आगामी विधानसभा चुनावों को वर्तमान पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में लड़े जाने की बात उठी है. बताया जा रहा है कि बाकायदा सदस्यता अभियान की रिव्यू बैठक में हमीरपुर जिला कांग्रेस के किसी पदाधिकारी ने यह प्रस्ताव रखा. सुक्खू के जिले में हिमाचल कांग्रेस की पीठासीन अधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी और पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की उपस्थिति में यह प्रस्ताव रखे जाने की चर्चा के बाद प्रदेश की ठंडी फिजाओं में सियासत की गर्मी एकाएक बढ़ गई है.
हालांकि पीठासीन अधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी और पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर (Himachal Assembly Election 2022) ने सिरे से इन चर्चाओं को खारिज किया है. दोनों नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि इस तरह का कोई प्रस्ताव बैठक में लाया ही नहीं गया है, जबकि सियासी गलियारों में सुक्खू के गृह जिले में राठौर की पैरवी के चर्चा अपने चरम पर है. हिमाचल कांग्रेस के पीठासीन अधिकारी दीपा दास मुंशी ने इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश कांग्रेस के चुनावी चेहरे को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
फिलहाल उन्होंने कांग्रेस संगठन में बदलाव की संभावनाओं सिरे से नकार दिया, लेकिन (ALLEGATIONS AGAINST JAIRAM GOVERNMENT) साथ में यह भी कहा कि प्रदेश में पार्टी का चेहरा वर्तमान समय में प्रदेश अध्यक्ष हैं, लेकिन चुनावों में कभी पार्टी चेहरा (अध्यक्ष) कभी मुख्यमंत्री चेहरा (Congress Membership Campaign in Himachal) बनता है और कभी नहीं भी बनता है. हिमाचल कांग्रेस के पीठासीन अधिकारी दीपा दास मुंशी ने कहा कि नवंबर महीने में गुजरात और हिमाचल के चुनाव प्रस्तावित हैं. इन दो राज्यों के लिए अलग से कांग्रेस रणनीति तैयार कर रही है.