हमीरपुरःजिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
जिला अध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की कार्यकारिणी की एक बैठक भी आयोजित की गई. इस दौरान कृषि विधेयक के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया गया.
बैठक में इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और उपस्थित सदस्यों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उपस्थित सदस्यों ने इन नेताओं के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए इन दोनों दिवंगत नेताओं को देश की बड़ी संपत्ति बताया.
जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि बैठक में मोदी सरकार व प्रदेश की जयराम सरकार की नीतियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. इसके अलावा पंचायत चुनावों के लिए तैयार रहने के लिए कहा.
बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार का कृषि विधायक जन विरोधी है. बैठक में सर्वसम्मति से मोदी सरकार के विरुद्ध एक विरोध प्रस्ताव पारित किया गया. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि सरकार से इस काले कानून को वापस लेने का अनुरोध किया गया है.
उन्होंने प्रस्ताव में कहा कि एक तरफ तो बीजेपी सरकार किसानों की आमदनी को दोगुना करने का दावा करती है, लेकिन सच्चाई यह है कि इस कानून के लागू होने से इस दावे के विपरीत किसानों को उनकी पैदावार की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य से आदि से भी कम मिल रही है. इस प्रकार गरीब मेहनतकश किसान का भारी शोषण हो रहा है और पूंजीपतियों की तिजोरीया मोदी सरकार की ओर से भरी जा रही है.