हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दिलचस्प: हिमाचल के प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिए बैंगन और हरी मिर्च - Hamirpur Progressive Gardeners Pravindra Kumar

हमीरपुर के लालहड़ी इलाके में रहने वाले प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र कुमार को पौधों की ग्राफ्टिंग का शौक है. लंबे समय से बागवानी के क्षेत्र में प्रयोग करने वाले प्रविन्द्र कुमार एक बार फिर अपने इस अनोखी पैदावार को लेकर चर्चा में हैं. बैंगन के साथ ही अश्वगंधा के पौधे पर ही उन्होंने हरी मिर्च और टमाटर भी उगाये हैं. इतना ही नहीं उन्होंने डेढ़ साल की मेहनत के बाद एवोकाडो के पौधा तैयार करने में सफलता पायी थी.

progressive-gardener-of-himachal-pravindra-has-grown-brinjal-and-green-chillies-on-ashwagandha-plant
फोटो.

By

Published : Oct 6, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 3:46 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र कुमार ने अश्वगंधा के पौधे पर ग्राफ्टिंग तकनीक से बैंगन पैदा कर कमाल कर दिखाया है. इतना ही नहीं प्रगतिशील बागवान के घर के आंगन में बनी छोटी सी नर्सरी में टूटी फूटी प्लास्टिक की बाल्टी और बोतलों में फल और सब्जियां के पौधे नजर आएंगे. प्रविन्द्र अपने बागवानी के शौक में प्लास्टिक के कचरे का भी इस्तेमाल करते हैं.

बागवान प्रविन्द्र कुमार उन लोगों के लिए भी मिसाल हैं जो लोग बागवानी का शौक तो रखते हैं, लेकिन उनके पास जमीन की कमी है. अगर प्रविन्द्र की बागवानी की तकनीक को अपनाया जाए तो आप अपने पक्के मकान और गैलरी में भी प्लास्टिक रूपी कचरे में फल सब्जियां आसानी से उगा पाएंगे. लंबे समय से बागवानी के क्षेत्र में प्रयोग करने वाले प्रविन्द्र कुमार एक बार फिर अपने इस अनोखी पैदावार को लेकर चर्चा में हैं. बैंगन के साथ ही अश्वगंधा के पौधे पर ही उन्होंने हरी मिर्च और टमाटर भी उगाये हैं.

वीडियो.

इससे पहले भी वह इस तरह के कई कारनामे कर चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने दर्जनों बीमारियों को दूर करने वाला एवोकाडो का पौधा तैयार करने में सफलता हासिल की है. पौधे को तैयार करने में उन्हें करीब डेढ़ साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी. एवोकाडो को वैज्ञानिक भाषा में पर्सिया अमरीकाना कहा जाता है. माना जाता है कि इस खास फल की उत्पत्ति लगभग सात हजार साल पहले दक्षिणी मैक्सिको और कोलंबिया में हुई थी.

बता दें कि हमीरपुर के प्रविन्द्र कुमार ने घर के आंगन में ही एक छोटी सी नर्सरी भी तैयार की है और इस नर्सरी को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. घर के आंगन में बनी इस नर्सरी में आपको कबाड़ का सदुपयोग हर कोने में नजर आएगा. प्रविन्द्र कुमार ने अपने निवास स्थान लाहलड़ी में ही घर के पास ही नर्सरी का काम करते हैं. इससे पहले प्रविन्द्र कुमार गत पांच साल पहले ग्राफ्टिंग करके आलू के पौधों पर टमाटर उगाकर सभी को हैरान कर दिया था और टमाटर के पौधों पर बैंगन उगा दिए थे. जिसके चलते ही तत्कालीन कृषि मंत्री स्व. सुजान सिंह पठानिया ने भी कृषि अवॉर्ड देकर सम्मानित किया था.

प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र कुमार ने कहा कि वह बागवानी में अक्सर प्रयोग करते हैं. इससे पहले आलू के ऊपर टमाटर की ग्राफ्टिंग कर सफलता हासिल की थी. बागवानी को वह अधिक रोचक बनाने के लिए कुछ ना कुछ अलग करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि कबाड़ कही जाने वाली प्लास्टिक का ही अधिकतर चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं, गमले में ही वह हर तरह के पौधे उगाने की कोशिश करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्र को लेकर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में भव्‍य तैयारी, मां के दरबार में होती है हर मुराद पूरी

Last Updated : Jan 4, 2022, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details