हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मोदी सरकार में सैनिकों और मनरेगा मजदूरों को मिल रही बराबर सुविधाएं: धूमल - Prime Minister Narendra Modi

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरी में आयोजित कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कुशल नेतृत्व है जिसके चलते देश भर में पूर्व सैनिक और मनरेगा के मजदूर वर्ग को एक समान सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

Gram Panchayat Beri Hamirpur
ग्राम पंचायत बेरी में आयोजित कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यक्रम

By

Published : Apr 8, 2022, 5:49 PM IST

हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व है जिसके चलते देश भर में पूर्व सैनिक और मनरेगा के मजदूर वर्ग को एक समान सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरी में आयोजित कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पहुंचने पर कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार बबली ने की.

इस मौके पर जरूरतमंद कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत मजदूर परिवारों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही जरूरतमंद वस्तुएं प्रदान की गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी कि देश का मजदूर और पूर्व सैनिक एक समान सुविधाएं पाने के हकदार होंगे. यह तभी संभव हो पाया है जब देश का नेतृत्व एक शक्तिशाली यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है.

उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक परिवार और मजदूर के परिवार को एक समान सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए सरकार काम कर रही है. एक दिहाड़ी लगाने वाली महिला जब घर से निकलती है तो सरकार यह सोचती है कि उसके घर के काम जल्दी से निपट जाए इसके लिए कपड़े धोने के लिए वॉशिंग मशीन, खाना बनाने के लिए इंडक्शन चूल्हा और सोलर लाइट उपलब्ध करवा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी तो योजनाओं पर अपने स्टिकर चिपकाकर लोगों को दे रही थी. देने और करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे और कांग्रेसी उनकी फोटो को ढकने के लिए स्टिकर का इस्तेमाल कर रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीटू संगठन केवल अपना मतलब निकालने के लिए मजदूर वर्ग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य संगठनों का इस्तेमाल कर रहा है. लोगों से चंदे के नाम पर पैसे इकट्ठे करके उन्हें रैलियों में शामिल करता है.

ये भी पढ़ें-सिसोदिया के अनुराग को CM बनाए जाने के बयान पर धूमल का पलटवार, बोले- विरोधियों को बता कर BJP निर्णय नहीं करती

ABOUT THE AUTHOR

...view details