हमीरपुरःजिला हमीरपुर में बुधवार को रोजगार कार्यालय में एक निजी कंपनी ने साक्षात्कार का आयोजन किया गया. शुरुआत में ही साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों से रोजगार के नाम पर 200 रुपये शुल्क वसूलना शुरू कर दिया गया था. कुछ अभ्यर्थियों से जब रोजगार के नाम पर पैसे लिए गए तो उन्होंने इसकी शिकायत जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी को दी.
अधिकारियों के मना करने पर कंपनी प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों से पैसे लेना बंद किया, लेकिन प्रश्न ये उठता है कि रोजगार कार्यालय में ही रोजगार देने के नाम पर पैसे लेना कितना जायज है.
रोजगार फॉर्म फीस के लिए 200रु वसूले
वहीं, कंपनी मैनेजर अनु पटियाल ने बताया कि कंपनी की तरफ से फॉर्म फीस ली जाती है. कुछ लोगों के ऑब्जेक्शन के बाद अभ्यर्थियों से लिए गए 200 रुपये वापस कर दिए गए हैं.