हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर जिला में निजी बस सेवा एक बार फिर हुई बहाल, लोगों को राहत मिलने की उम्मीद - हमीरपुर न्यूज

जिला हमीरपुर में निजी बस सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. निजी बस चलने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. जिला में एचआरटीसी के माध्यम से सीमित बस सेवा ही मिल रही है.

Private bus service
हमीरपुर में निजी बस सेवा

By

Published : Jul 20, 2020, 6:29 PM IST

हमीरपुर:प्रदेश में कोरोना के रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. इन मामलों के चलते निजी बस सेवा बंद हो गई थी. अब काफी समय बाद जिला हमीरपुर में निजी बस सेवा एक बार फिर शुरू हो गई है. सोमवार को जिला में एक-दो निजी बसें चलती हुई नजर आई.

निजी बस चलने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. जिला में एचआरटीसी के माध्यम से सीमित बस सेवा ही मिल रही है. रविवार को यह सेवा बंद रहती है. लंबे समय से निजी बसों के पहिए थमने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि, अभी तक कम ही सवारी निजी बस ऑपरेटरों को मिल रही है लेकिन धीरे-धीरे लोग अब बसों में सफर करने लगे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

निजी बस ड्राइवर का कहना है कि सवारी अभी कम ही मिल रही है लेकिन लंबे समय से बंद बस सेवा को अब बहाल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वह बड़सर मेहरे हमीरपुर बस रूट पर 3 चक्कर लगा रहे हैं. यात्रियों ने कहा कि निजी बस सेवा बहाल होने से लोगों को राहत मिली है. निजी बस ऑपरेटरों को उनके चालकों व परिचालकों को वेतन देना चाहिए.

बता दें कि निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने अभी तक बसें ना चलाने का निर्णय नहीं बदला है लेकिन कुछ एक बस ऑपरेटर लोगों की डिमांड के अनुसार बस रूट चला रहे हैं. हालांकि, अधिकतर निजी बसें जिला में अभी तक नहीं चली है जिससे सबसे अधिक दिक्कत लोगों को लोकल बस रूट पर पेश आ रही है. दो से 4 किलोमीटर का सफर तय करने में भी लोग घंटों तक बसों का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सावन के पहले सोमवार के दिन शिव मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना, श्रद्धालु नहीं पहुंच सके मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details