हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से बचाव: HRTC बसों के बाद निजी बसों में सेनिटाइजर छिड़काव - हिमाचल में कोरोना

आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि करोना वायरस से बचाव को लेकर यह कार्य किया जा रहा है. यह कार्य उपमंडल स्तर पर भी किया जाएगा. एचआरटीसी के साथ ही अब निजी बसों को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू हो गया है.

Private bus sanitized in hamirpur
निजी बस सैनिटाइज हमीरपुर

By

Published : Mar 18, 2020, 2:43 PM IST

हमीरपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए एचआरटीसी के साथ ही अब निजी बसों को सैनिटाइज करने का कार्य शुरू हो गया है. परिवहन विभाग हमीरपुर ने बुधवार को बस स्टैंड हमीरपुर से इस अभियान की शुरुआत की. आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में इस अभियान का आगाज किया गया.

आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि करोना वायरस से बचाव को लेकर यह कार्य किया जा रहा है. यह कार्य उपमंडल स्तर पर भी किया जाएगा. जिसके लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से यह कार्य किया जाएगा, जब तक की बीमारी नियंत्रण में नहीं आती है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए निजी बसों को सैनिटाइज करने के साथ ही चालकों और परिचालकों को विभाग के अधिकारियों ने मास्क भी वितरित किए. इसके अलावा उन्हें बीमारी से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया. इससे पहले एचआरटीसी की बसों को भी सैनिटाइज करने का कार्य परिवहन निगम ने शुरू किया था.

ये भी पढ़ें:कोरोना का खौफ! बंद हुए मां ज्वाला के कपाट, प्रशासन ने लोगों से की सहयोग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details