हमीरपुरः जिला में निजी बस ऑपरेटरों ने 1 जून से बसें चलाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने आरटीओ हमीरपुर के साथ मिलकर चर्चा की. इस दौरान जिला के निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी सुझाव भी विभाग के समक्ष रखे हैं.
यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि 1 जून को यह देखा जाएगा कि कितने लोग बसों में सफर करते हैं, उसी हिसाब से अगले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके लिए विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार योजना तैयार की गई है.
वहीं, निजी बस ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर का कहना है कि जिला में बस रूट को चलाने के लिए सुचारू रूप से प्रयास किए जाएंगे. सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा. शुरुआत में जिला में कम संख्या में निजी बसें चलाई जाएंगी. सवारियों की संख्या के बाद ही तय किया जाएगा आने वाले दिनों में कितनी बसें चलाई जाएंगी.