हमीरपुर:हमीरपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे की जानकारी ही एक दिन के बाद लगी है. मामले में बुधवार को दोपहर के समीप डेड बाॅडी को बरामद किया गया है. यह सड़क हादसा कसीरी महादेव-टौणीदेवी वाया छुतरूडू सड़क पर (road accident in Hamirpur) पेश आया है. हादसे में मौके पर प्रधानाचार्य की मौत हो गई. मृतक की पहचान रिखी राम निवासी नाड़सी के रूप में हुई है. वह वर्तमान में शिमला जिले के चिढ़गांव क्षेत्र के सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे.
बताया जा रहा है कि रिखी राम कुछ दिन पहले कार हादसे में मारे गए मन्याणा गांव के शिक्षक के घर गए थे. मन्याणा गांव के एक शिक्षक की इस सड़क पर तीस सिंतबर को मौत हो गई. यहां पर एक कार खाई से गिरी थी और इस हादसे में शिक्षक की मौत हुई थी, जबकि दूसरा घायल हो गया था. प्रधानाचार्य रिखी राम दोनों शिक्षकों के साथ पहले स्कूल में काम कर चुके थे. मंगलवार को रिखी राम मृतक शिक्षक के घर मन्याणा गांव में गए और यहां पर उनके परिवारजनों से मुलाकात की. परिवारजनों से मिलने के बाद रिखी अपनी कार में सवार होेकर हादसे का स्पाॅट देखने के लिए रवाना हो गए.