हमीरपुर: महान सेनानायक रहे जनरल जोरावर सिंह के हमीरपुर जिला क्षेत्र अंसरा गांव को वीर गांव घोषित करने की विश्व हिंदू परिषद ने मांग उठाई है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में शनिवार को प्रेस वार्ता कर यह मांग उठाई है. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने नादौन धनेटा का नामकरण जनरल जोरावर के नाम से करने, प्रदेश के पाठ्यक्रम में जनरल जोरावर की जीवनी को शामिल किया जाया, जनरल जोरावर कॉलेज धनेटा जोकि अब सरकारी कॉलेज में बदल गया हैं उसका नामकरण इस वीर योद्धा के नाम पर रखे जाने की मांग उठाई गई है.
विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रदेश (Vishwa Hindu Parishad Himachal Pradesh) के प्रांत सह मंत्री पंकज भारतीय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने देश के महान योद्धा और सेनानायक रहे उन महान हस्तियों को समाज के सामने लाने का बीड़ा उठाया है जो वर्तमान में इतिहास के पन्नों में नजर नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक महान सेनानायक जनरल जोरावर सिंह हुए (Birth of General Zorawar Singh) जिनका जन्म (General Zorawar Singh Villege in Hamirpur) 15 अप्रैल 1784 को गांव अंसरा, तहसील नादौन, हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में हुआ था. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री यह मांग रखी गई है कि महान सेनानायक जनरल जोरावर सिंह के गांव को वीर गांव घोषित किए जाने के साथ ही स्थानीय स्कूल का नाम और उनके गांव को जाने वाली सड़क का नामकरण भी इस योद्धा के नाम से किए जाने की मांग उठाई थी.
ये भी पढ़ें-Atal Bihari Vajpayee Jayanti: मंडी में भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस, वाजपेयी के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प