हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Minister Virendra Kanwar in Hamirpur: कोरोना के समय में लोगों को रोजगार भी मिला है और विकास भी हुआ: पंचायती राज मंत्री - Panchayati Raj Minister Virendra Kanwar

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश भर में गऊ सेंचरी का निर्माण भी करवाया जा रहा है. सड़कों (Minister Virendra Kanwar in Hamirpur) में घूम रहे बेसहारा पशुओं को जल्द ही छत मिलेगी. उन्होंने बताया कि सरकार ने पंचायतों से कहा है कि प्रत्येक पंचायत अपनी पांच प्राथमिकताएं चुनें.

Minister Virendra Kanwar in Hamirpur
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर

By

Published : Feb 3, 2022, 8:28 PM IST

हमीरपुर:पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. वीरवार को हमीरपुर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की 4 साल की उपलब्ध्यिों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया था.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश भर में गऊ सेंचरी का निर्माण (Minister Virendra Kanwar in Hamirpur) भी करवाया जा रहा है. सड़कों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को जल्द ही छत मिलेगी. साथ ही बेसहारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों से भी निजात मिलेगी. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा कि सरकार आई है तब से मनरेगा में बेहतर कार्य हुआ है.

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में मनरेगा के तहत गांव-गांव तक रास्ते बनाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ने पंचायतों से कहा है कि प्रत्येक पंचायत अपनी पांच प्राथमिकताएं चुनें. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से जहां पहले दो सौ-अढाई सौ करोड़ रुपये खर्च होता था. आज कम से दो-ढाई हजार करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना के समय में लोगों को रोजगार भी मिला है और विकास भी हुआ है.

ये भी पढ़ें-शिमला में सड़क पर जा रही छात्रा को एंबुलेंस ने मारी टक्कर, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details