हमीरपुर:पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है. वीरवार को हमीरपुर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की 4 साल की उपलब्ध्यिों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया था.
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश भर में गऊ सेंचरी का निर्माण (Minister Virendra Kanwar in Hamirpur) भी करवाया जा रहा है. सड़कों में घूम रहे बेसहारा पशुओं को जल्द ही छत मिलेगी. साथ ही बेसहारा पशुओं के कारण हो रहे हादसों से भी निजात मिलेगी. पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जब से प्रदेश में भाजपा कि सरकार आई है तब से मनरेगा में बेहतर कार्य हुआ है.