हमीरपुर: महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के भांति ही ईडी और सीबीआई भी भाजपा संगठन के विंग हैं. जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां पर आरोप लगाकर सीबीआई और ईडी से लोगों को डरा कर भाजपा में शामिल करने का दबाव बनाया जाता है. जांच एजेंसियों के डर से जब नेता भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.
राजेंद्र राणा जिला मुख्यालय हमीरपुर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए (MLA Rajinder Rana on BJP) हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार को जमकर घेरा तथा कांग्रेस सरकार के बनते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के वादे को एक बार फिर दोहराया है. राणा ने कहा कि भाजपा में मिलते ही मानो गंगा में डुबकी लगाने से नेता शुद्ध हो जाते हैं. देश में लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोगों को डराया जा रहा है.