हमीरपुर:विधायक नरेंद्र ठाकुर ने शराब कांड में (Mandi liquor case) निष्कासित कांग्रेस नेता के संलिप्त पाए जाने पर विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में चुनावी दृष्टि से सक्रिय हुए समाजसेवियों पर खूब जुबानी हमला बोला. सर्किट हाउस हमीरपुर में सोमवार को विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर शराब कांड में शामिल सभी आरोपियों के बैकग्राउंड और संपत्तियों की जांच की बात कही है.
विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा (Press conference of MLA Narender Thakur) कि जो लोग इस तरह के कार्य में संलिप्त हैं और चुनाव लड़ना चाहते हैं, इस तरह के लोगों पर नजर रखा जाना जरूरी है और उनके आय के साधनों की भी जांच होनी चाहिए. शराब कांड मामले में विधायक ने कहा कि एक पार्टी के पदाधिकारी राजनीतिक फायदे के लिए समाजसेवी बने हुए थे. यही वो लोग हैं जो जनता को समाज सेवा के माध्यम से गुमराह कर राजनीति में बेहतर स्थान पाना चाहते हैं.
मंडी शराब कांड: विधायक नरेंद्र ठाकुर ने निष्कासित कांग्रेसी नेता को घेरा, कही ये बात - मंडी में अवैध शराब मामला
सर्किट हाउस हमीरपुर में सोमवार को विधायक नरेंद्र ठाकुर ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मंडी शराब कांड में (Mandi liquor case) शामिल सभी आरोपियों के बैकग्राउंड और संपत्तियों की जांच होनी चाहिए. विधायक ने कहा कि एक पार्टी के पदाधिकारी राजनीतिक फायदे के लिए समाजसेवी बने हुए थे. यही वो लोग हैं जो जनता को समाज सेवा के माध्यम से गुमराह कर राजनीति में बेहतर स्थान पाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि इस मामले में गुनहगारों के (Mandi liquor case) खिलाफ निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. शराब कांड मामले में सात लोगों की मौत की घटना पर इंटेलिजेंस फेलियर के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर लंबे समय से यह कारोबार चल रहा था तो निश्चित तौर पर यह इंटेलिजेंस फेलियर है. यदि यह 3 से 4 महीने से कारोबार चल रहा था तो इसे इंटेलिजेंस फेलियर नहीं कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें :नशा तस्करों पर ऐसी कार्रवाई करेंगे जो उदाहरण बने: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर