हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भाजपा की पन्ना समितियों की तोड़ होगी कांग्रेस की बूथ कमेटी: प्रतिभा सिंह - Block Congress Committee

भाजपा के पन्ना समितियों का तोड़ निकालने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने भी कार्ययोजना तैयार कर ली है. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने हमीरपुर में बुधवार देर शाम मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. दरअसल उनसे भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर सवाल किया गया था. जिसके जबाव में उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और बूथ में समन्वय के लिए बूथ स्तर पर कमेटियों को गठन किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने दो निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले से दोनों विधायकों की विचारधारा भाजपा की थी. देर सवेर उन्होंने भाजपा में शामिल होना ही थे.

Hamirpur Congress News
हमीरपुर में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह

By

Published : Jun 8, 2022, 9:46 PM IST

हमीरपुर: भाजपा के पन्ना समितियों का तोड़ निकालने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने भी कार्ययोजना तैयार कर ली है. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले बूथ में समितियों का गठन करेगी. यह समिति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (Block Congress Committee) के साथ समन्वय करेगी. हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने हमीरपुर में बुधवार देर शाम मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है.

दरअसल उनसे भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर सवाल किया गया था. जिसके जबाव में उन्होंने कहा कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और बूथ में समन्वय के लिए बूथ स्तर पर कमेटियों को गठन किया जाएगा. इसके अलावा प्रतिभा सिंह ने दो निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले से दोनों विधायकों की विचारधारा भाजपा की थी. देर सवेर उन्होंने भाजपा में शामिल होना ही थे.

वीडियो.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के सुक्खू और प्रतिभा में अनबन के (BJP working committee meeting in hamirpur) बयान पर कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ कोई वैचारिक मतभेद नहीं है. सभी नेता एकजुट हैं. भाजपा के नेता प्रदेश में डरे है और यहीं वजह है हर मंच पर पीएम मोदी को उतारा जा रहा है. हजारों करोड़ खर्च पीएम की रैलियां की जा रही हैं. पीएम के कार्यक्रमों का आयोजन सरकारी मशीनरी और धन का दुरूपयोग किया जा रहा है.

पीएम की शिमला रैली (Pratibha Singh on PM rally) से प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि पीएम कोई सौगत देंगे, लेकिन सीएम ने मंच से कोई मांग तक नहीं रखी. महिला प्रत्याशियों को आगामी विस चुनावों में टिकट आवंटन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने विचार करने की बात कही है. उन्होंने कहा महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास पहले भी कांग्रेस करती आई और आगमी दिनों में मजबूत महिला नेत्रियों को टिकट भी दिए जाएंगे और उनको जिताने के भरपूर प्रयास होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details