हमीरपुर:हिमाचल में सिटिंग विधायकों और परंपरागत चेहरों के टिकट काटे जाने के सवाल पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक से पूर्व हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुरेश कश्यप ने सवाल (BJP State President Suresh Kashyap) के जवाब में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देगी. वह हमीरपुर के सर्किट हाउस में (Circuit House Hamirpur) सोमवार को प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सरकार के विषय में रिपीट पर चर्चा होगी. जिसमें शीर्ष नेताओं के अलावा विधायक, पूर्व विधायक 2017 में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपेक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक के (BJP working committee meeting) दौरान केंद्र के आठ साल और प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के विकास कार्यों पर राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके साथ ही धर्मशाला में प्रस्तावित भारतीय जनता युवा मोर्चा की गर्जना रैली का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से शामिल होंगे. वहीं, प्रदेश में भाजपा पूर्व सैनिकों की एक यात्रा का अभियान भी चलाएगी. वहीं, परंपरागत चेहरों और सिटिंग विधायकों के टिकट काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में कई आंतरिक सर्वे होते हैं लेकिन निश्चित तौर पर जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिए जाएंगे. पार्टी से संबंधित नेताओं द्वारा पिछले दिनों सम्मेलनों का आयोजन कर भीड़ जुटाने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको रैलियां करने का अधिकार है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने माना कि उपचुनावों में अति उत्साह के कारण ही भाजपा की हार हुई थी और ठोकर लगने के बाद अब भाजपा को सबक मिल चुका है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. कश्यप ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के सभी नेता एकजुट होकर मिशन रिपीट के लिए कार्य करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के बैठक में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण दिया गया है लेकिन सेहत नासाज होने की वजह से वह बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे.
इस बैठक में दिग्गज नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल शामिल होंगे. इस बैठक में कुल 7 सत्र रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि 6 जून को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद कोर ग्रुप की बैठक और 7 जून को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें जिलाध्यक्ष, 2017 के विधायक उम्मीदवार, सभी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन रिपीट की दिशा में लगातार काम कर रही है और हम इस बैठक में प्रशिक्षण शिविर, त्रिदेव सम्मेलन, पंच परमेश्वर सम्मेलन, विजय संकल्प यात्रा, पूर्व सैनिक यात्रा और भाजयुमो की गर्जना रैली पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह हिमाचल में अप्रभावी हैं और कांग्रेस विभाजित सदन है.