हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'टेंट, दरी और ढोलकी बांटने से विकास कार्य नहीं होते', प्रेम कुमार धूमल के बयान का नवीन शर्मा ने किया समर्थन - Himachal Skill Development Corporation

सुजानपुर से शुरू हुए टेंट, दरी, चिमटा और ढोलकी मॉडल ऑफ पॉलिटिक्स इन दिनों चुनावी साल में खूब ट्रेंड में है. हमीरपुर जिले की अगर बात की जाए तो सदर विधानसभा क्षेत्र में तो मानो समाजसेवियों की बाढ़ आ गई हो. इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा दिए गए बयान (Dhumal statement on development works) का प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक एवं युवा भाजपा नेता नवीन शर्मा ने (BJP leader Naveen Sharma) समर्थन किया है.

Press conference of Naveen Sharma in Hamirpur
धूमल के बयान का नवीन शर्मा ने किया समर्थन

By

Published : Apr 19, 2022, 7:42 PM IST

हमीरपुर:चुनावी साल में हमीरपुर जिले में टेंट, दरी, चिमटा और ढोलकी मॉडल ऑफ पॉलिटिक्स खूब चर्चा में है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस विषय पर पिछले दिनों बयान दिया तो अब सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अब प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक एवं युवा भाजपा नेता नवीन शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बयान को समर्थन दिया है. नवीन शर्मा ने (BJP leader Naveen Sharma) मंगलवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री इस मसले पर बयान दे रहे हैं तो मामला गंभीर है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का लंबा राजनीतिक अनुभव है ऐसे में अगर उन्होंने ये कहा है तो इसकी गंभीरता को समझा जाना चाहिए.

निश्चित तौर पर टेंट, दरी, चिमटा और ढोलकी बांटने से विकास नहीं होता है. सही मायनों में विकास के मायने वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. हमीरपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में राजनीति को इस तरह से प्रदूषित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का यह बयान बिल्कुल सही है. लोगों को लुभाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा सकते हैं लेकिन इससे समाज का विकास संभव नहीं है.

प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक एवं युवा भाजपा नेता नवीन शर्मा
प्रेम कुमार धूमल ने दिया था ये बयान- सुजानपुर में पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह वक्तव्य दिया था कि टेंट, दरी, चिमटा और ढोलकी बांटने से विकास कार्य नहीं होते है., बल्कि इसके लिए धरातल पर प्रयास करने पड़ते हैं और (Dhumal statement on development works in Himachal) यह एक सतत प्रक्रिया है. चुनावी बेला में टेंट, दरी, बांटने वालों से जनता को सजग रहना चाहिए.

वहीं, प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक नवीन शर्मा ने कहा कि (Press conference of Naveen Sharma in Hamirpur) प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं में स्किल डेवलपमेंट को (Himachal Skill Development Corporation) बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और इसके चलते जिला हमीरपुर में भी आईटीआई संस्थानों के अलावा पंचायतों में जाकर भी कौशल विकास निगम की जानकारी दी गई है जिसका सीधा लाभ युवाओं को मिला है.

ये भी पढ़ें:शिमला में जुटेंगे भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, लाल सिंह आर्य की अगुवाई में बनेगी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details