हमीरपुर:चुनावी साल में हमीरपुर जिले में टेंट, दरी, चिमटा और ढोलकी मॉडल ऑफ पॉलिटिक्स खूब चर्चा में है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस विषय पर पिछले दिनों बयान दिया तो अब सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है. अब प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक एवं युवा भाजपा नेता नवीन शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बयान को समर्थन दिया है. नवीन शर्मा ने (BJP leader Naveen Sharma) मंगलवार को हमीरपुर में प्रेस वार्ता कर कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री इस मसले पर बयान दे रहे हैं तो मामला गंभीर है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का लंबा राजनीतिक अनुभव है ऐसे में अगर उन्होंने ये कहा है तो इसकी गंभीरता को समझा जाना चाहिए.
निश्चित तौर पर टेंट, दरी, चिमटा और ढोलकी बांटने से विकास नहीं होता है. सही मायनों में विकास के मायने वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. हमीरपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में राजनीति को इस तरह से प्रदूषित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का यह बयान बिल्कुल सही है. लोगों को लुभाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा सकते हैं लेकिन इससे समाज का विकास संभव नहीं है.