हमीरपुर: ऊना के अंब में स्कूली छात्रा की निर्मम हत्या (UNA MURDER CASE) के मामले में चंडीगढ़ महिला कांग्रेस (Chandigarh Mahila Congress) की अध्यक्ष दीपा दुबे ने केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा है. दुबे ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी तीखी टिप्पणी की है. छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में केंद्र सरकार की महिला सुरक्षा कवच योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयास महज पोस्टर तक ही सीमित हैं.
दीपा दुबे सोमवार को हमीरपुर जिले के सुजानपुर में आयोजित महिला आक्रोश सम्मेलन के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रही थी. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर को इस दौरान उन्होंने खूब घेरा. दीपा दुबे ने कहा कि जब वह चंडीगढ़ से हमीरपुर के लिए निकली तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में पहुंचते ही उन्हें पोस्टर की भरमार नजर आई. पोस्टर में महिला सुरक्षा कवच के दावे किए जा रहे हैं. ऊना में सामने आई दिल को दहलाने वाली वारदात के सरकार के इन दावों पर बड़ा सवाल है.