हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह हमीरपुर में गणतंत्र दिवस समारोह की करेंगे अध्यक्षता, परेड की रिहर्सल हुई शुरू - गणतंत्र दिवस समारोह बिक्रम सिंह

हमीरपुर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक हमीरपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है. पुलिस, होमगार्ड, स्कूली एनएसएस व एनसीसी के अलावा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां परेड में भाग ले रही है.

republic day program hamirpur, गणतंत्र दिवस समारोह हमीरपुर
गणतंत्र दिवस समारोह हमीरपुर

By

Published : Jan 22, 2020, 7:54 PM IST

हमीरपुर: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह 26 जनवरी को 71वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे. यह जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक हमीरपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है. बाल स्कूल मैदान में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर रिहर्सल शुरू हो गई है.

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस में पुलिस, होमगार्ड, स्कूली एनएसएस व एनसीसी के अलावा स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां परेड में भाग ले रही है. इसके अलावा आईटीआई और कॉलेज के एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियां सुबह शाम अभ्यास कर रहे हैं. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां भी जोरों पर चली हुई हैं. बता दें कि मैदान में सब इस्पेक्टर पूजा ठाकुर की अगुवाई में रिहर्सल का कड़ा अभ्यास करवाया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

मुख्य अतिथि 26 जनवरी को सुबह 11 बजे समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस, गृहरक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूली बच्चों व अन्य संगठनों की परेड का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुख्यातिथि परेड से सलामी लेने के बाद अपना संदेश देंगे. इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चे देश भक्ति पर आधारित समूह गान व अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जनमंच में मिली शिकायतों में से 90 प्रतिशत का हुआ समाधान: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details