हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Dhumal Statement on PM Rally: प्रधानमंत्री की शिमला रैली पर विपक्ष के सवालों का धूमल ने दिया जवाब, दिया बड़ा बयान - PM Rally In Shimla

शिमला में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हमीरपुर के टाउन हाल परिसर में बडी स्क्रीन पर दिखाया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि सामाजिक अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शिरकत की तो इस अवसर पर विशेष तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी के (Dhumal Statement on PM Rally) हिमाचल दौरे को लेकर विपक्षी दलों के बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Dhumal Statement on PM Rally
प्रधानमंत्री की शिमला रैली

By

Published : May 31, 2022, 6:44 PM IST

हमीरपुर:पीएम मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर विपक्षी दलों के बयानों पर (congress on PM modi Shimla rally) पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. धूमल ने कहा कि विपक्ष का काम महज आरोप लगाना रह गया है. हमीरपुर के टाउन हॉल में पीएम मोदी के शिमला रैली के लाइव प्रसारण कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मी से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह बयान दिया है. शिमला में आयोजित पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हमीरपुर के टाउन हाल परिसर में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि सामाजिक अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शिरकत की तो इस अवसर पर विशेष तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम का बडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा गया और पीएम मोदी के संबोधन को भी सुना गया. कार्यक्रम के दौरान विधायक नरेन्द्र ठाकुर, कमलेश कुमारी, प्रदेश कौशल विकास निगम समन्वयक नवीन शर्मा के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. सामाजिक अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि लोगों ने बड़े चाव से लाइव प्रसारण देखा है और पीएम मोदी के भाषण को सुना है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के आठ साल का जश्न शिमला में मनाया गया है जो कि खुशी की बात है. वहीं, विपक्ष के बयानों पर कहा कि विपक्ष का काम ही बयानबाजी करना है लेकिन सरकार शासक के रूप में नहीं सेवक के रूप में काम कर रही है.

वीडियो.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल में (PM Rally In Shimla) आकर पीएम मोदी ने अपनी खुशी व्यक्त की है और पूरे प्रदेश को सौगातें दी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही कहना है और इतनी सारी सौगातें पीएम हिमाचल के लिए दे कर गए हैं, लेकिन विपक्ष केवल बयानबाजी करने में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता आज केन्द्र सरकार से मिली है जिससे जनता को लाभ हुआ है. वहीं, पंजाब में गायक की हत्या मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने दुख जताया और सरकार के द्वारा सिक्योरिटी हटाने मामले की जांच करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की हत्या करना गलत है और इस सारे मामले की जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details