हमीरपुर:भाजपा के चुनावी प्रचार रथों और कार्यक्रमों के पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को जगह नहीं दी गई है. भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले हमीरपुर जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को लगभग हर बैनर और पोस्टर से दोनों नेताओं के फोटो गायब थे. यहां पर 17 विधानसभा क्षेत्रों के एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी (BJP Prachar Rath in Hamirpur) दिखाई गई, कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मौजूद थे.
धूमल पोस्टर और बैनर से गायब: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाने के लिए तो कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन पोस्टर और बैनर से गायब थे. जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप से इस विषय पर सवाल किया गया तो उनसे भी जवाब देते नहीं बना. समारोह के बाद जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे तो उनसे इस विषय पर सवाल किया गया.
अध्यक्ष ने पहले तो केंद्रीय नेतृत्व पर इस विषय को डाल दिया और बाद में उन्होंने स्थिति को संभालते हुए कहा कि (Prem Kumar Dhumal photo not in posters) अभी उन्होंने गौर से प्रचार रथों और बैनर पोस्टर को नहीं देखा है. केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के मुताबिक ही पोस्टर बैनर और प्रचार रथ तैयार किए गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही यदि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को प्रचार सामग्री से नजरअंदाज किया गया है तो प्रदेश में क्या हालात होंगे.