हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लोकतंत्र का महापर्व त्योहारों के मौसम में आया, हम पूरी तरह से हैं तैयार: प्रेम कुमार धूमल - हिमाचल में चुनाव कब हैं

हिमाचल प्रदेश में चुनावी युद्ध का ऐलान हो गया है. 12 नवंबर को हिमाचल में मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं, चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की प्रतिक्रिया (Prem Kumar Dhumal on Himachal election) भी सामने आई है. क्या बोले धूमल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Prem Kumar Dhumal on Himachal election
प्रेम कुमार धूमल

By

Published : Oct 14, 2022, 6:59 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही वरिष्ठ नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. चुनाव आयोग के द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा करने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की प्रतिक्रिया (Prem Kumar Dhumal on Himachal election) सामने आई है. उन्होंने कहा है कि त्योहारों के इस मौसम में लोकतंत्र का महापर्व भी आ गया है. आज चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है.

17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. 29 अक्टूबर तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे. 12 नवंबर को प्रदेश में पोलिंग होगी. एक ही दिन में सारे प्रदेश में वोट पड़ जाएंगे और 8 दिसंबर को चुनावों के परिणाम आ जाएंगे. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावों के लिए लगातार तैयारी कर रही थी, हम पूरी तरह से तैयार हैं. डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में शानदार काम किया है. इसलिए चुनाव जीतेंगे मिशन रिपीट करेंगे और रिवाज बदलेंगे. लगातार दूसरी बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनेगी.

वीडियो.

आपकों बता दें कि हिमाचल में चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी करेगा. शेड्यूल के अनुसार नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर, स्क्रूटनी 27 अक्टूबर को होगी, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर होगी. प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होंगे. आपकों बता दें कि मतगणना 8 दिसंबर को होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details