हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बीजेपी के घोषणा-पत्र को धूमल ने बताया क्रांतिकारी कदम, कहा- देश की जनता को PM मोदी पर भरोसा - तारीफ

हिमाचल के पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बीजेपी के घोषणा-पत्र की सराहना करते हुए कहा कि 'संकल्प पत्र' मात्र एक घोषणा पत्र न होकर देश के 130 करोड़ लोगों के उत्थान के साथ-साथ देश के सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान के प्रति भाजपा का दृढ़ संकल्प है.

प्रो.प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम, हिमाचल प्रदेश

By

Published : Apr 8, 2019, 11:35 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल के पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बीजेपी के घोषणा-पत्र की सराहना करते हुए कहा कि 'संकल्प पत्र' मात्र एक घोषणा पत्र न होकर देश के 130 करोड़ लोगों के उत्थान के साथ-साथ देश के सम्मान, सुरक्षा और स्वाभिमान के प्रति भाजपा का दृढ़ संकल्प है.

प्रो.प्रेम कुमार धूमल, पूर्व सीएम, हिमाचल प्रदेश

धूमल ने कहा कि देश के प्रत्येक किसान को 6000 रुपये, प्रत्येक सीमांत किसान व छोटे व्यापारियों के लिए पेंशन, जीरो प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये का कर्जा किसानों की दशा और दिशा के लिए क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक गरीब परिवार के लिए पक्के मकान के साथ-साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, एलपीजी कनेक्शन व स्वच्छ जल जैसे संकल्प भाजपा के अन्तोदय के प्रति संकल्प को व्यक्त करते हैं.

धूमल ने आगे कहा कि देश में 75 मेडिकल कॉलेज, पांच वर्षों में राष्ट्रीय उच्च मार्ग को दोगुना, निर्यात को डबल, डेढ़ लाख स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर व भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाने का संकल्प भारत की वर्तमान तस्वीर बदल कर रख देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में बीजेपी ने स्थिर, साफ-सुथरी व संवेदनशील सरकार देश को दी है और इस अवधि में न केवल देश का सम्मान बढ़ाया बल्कि आंतरिक सुरक्षा के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने का प्रयास किया है. देश की जनता अब प्रधानमंत्री पर विश्वास करती है उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है वह पांच वर्षों से पूर्व भाजपा सरकार पूरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details