हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM Modi visit Himachal: हिमाचल प्रदेश के विकास में 27 दिसंबर महत्वपूर्ण दिन गिना जाएगा- प्रो. धूमल - Dhaulasidh power project

हिमाचल प्रदेश के विकास में 27 दिसंबर महत्वपूर्ण दिन गिना जाएगा यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कही. उन्होंने कहा कि मंडी में होने वाली रैली में हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का (Pm modi himachal tour) आशीर्वाद मिलेगा और अनेकों विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास उन के कर कमलों द्वारा किया जाएगा.

Prem Kumar Dhumal message on PM Modi
पीएम मोदी का मंडी दौरा

By

Published : Dec 26, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 5:18 PM IST

हमीरपुर:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के दौरे की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश की धरती पर स्वागत (PM Modi visit Himachal) अभिनंदन करते हुए मीडिया को एक संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि 27 दिसंबर 2021 का दिन हिमाचल प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण दिन गिना जाएगा. रैली में (Pm modi himachal tour) हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद मिलेगा और अनेकों विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास उन के कर कमलों द्वारा किया जाएगा.

प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विशेष रूप से जल विद्युत परियोजनाओं के क्षेत्र में सावड़ा कुड्डू जल विद्युत परियोजना, जिसका काम हमारे कार्यकाल में शुरू हुआ था, उसका उद्घाटन होगा (Sawra Kuddu Hydroelectric Project) और वर्ष 2002 से अपने शिलान्यास का इंतजार कर रहा धौलासिद्ध जल विद्युत प्रोजेक्ट भी (Dhaulasidh power project) वो शुभ दिन देखेगा जब विधिवत इसका शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे.

वीडियो

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रेणुका जल विद्युत परियोजना (Renuka Hydroelectric Project) और चमेरा फेस वन जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे. रेणुका जल विद्युत प्रोजेक्ट वर्षों से पानी के लिए प्यासी दिल्ली की प्यास शांत करवाने को शुद्धजल उपलब्ध करवाएगा. कई वर्षों से यह योजना लंबित पड़ी थी, कभी ना कभी कोई न कोई अड़चन आ जाती थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में (PM Modi visit Himachal) इस समस्या का भी समाधान हुआ है. जहां दिल्ली की प्यास बुझेगी, हरियाणा होते हुए पानी दिल्ली जाएगा, वहीं, 40 मेगावाट बिजली भी इस परियोजना से पैदा होगी जो हिमाचल प्रदेश को मिलेगी. यह प्रोजेक्ट दिल्ली की प्यास को तो शांत करेगा ही साथ में हिमाचल प्रदेश के लिए भी आमदनी का जरिया बनेगा.



प्रो. धूमल ने कहा कि धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना का काम भी वर्ष 2002 में शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण कांग्रेस सरकार ने इस प्रोजेक्ट की अलॉटमेंट रद्द कर दी और फिर यह मामला आर्बिट्रेशन में चला गया. कई वर्षों तक यह मामला अदालत में रहने के पश्चात यह फैसला आया कि यह प्रोजेक्ट फिर हिमाचल प्रदेश करेगा तो हमने एसजेवीएनएल को यह प्रोजेक्ट आवंटित किया है. अब एसजेवीएनएल बड़े ही शानदार तरीके से इस प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को शुरू कर रहा है.

ये भी पढ़ें :सीएम जयराम का कांग्रेस पर पलटवार, पार्टी नेताओं को दी ये नसीहत

Last Updated : Dec 26, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details