हमीरपुर:भारत देश अगर शक्तिशाली देश बना है और भारत का डंका पूरे विश्व में गूंजता है तो इसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. यही कारण है कि आज यूक्रेन और रूस दोनों देश भारत के प्रधानमंत्री से वार्ता करके अपनी समस्या का निवारण करने की मांग कर रहे हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत बगैडा में आयोजित मन की बात (Mann Ki Baat program) कार्यक्रम में कही. पूर्व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.
इस मौके पर उन्होंने निर्धन एवं जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता स्वरूप सामग्री भी वितरित की. पूर्व मुख्यमंत्री यहां करीब 11 बजे पहुंचे. उनके यहां पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों, स्थानीय लोगों, युवा वर्ग एवं मातृशक्ति ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि (Prof Dhumal On Russo-Ukraine War) भारत शक्तिशाली और मजबूत देश है, इस बात का प्रमाण अब विश्व के सभी देशों को होने लगा है. उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में स्थिति यह है कि मारने वाला और मरने वाला दोनों ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता कर रहे हैं.
सौभाग्य की बात है कि देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वर्तमान में हालात यूक्रेन और रूस के मध्य चल रहे हैं ऐसे में उस देश से भारतीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह (Russo-Ukraine War) से ही संभव हो पाया है. धूमल ने कहा कि चुनाव आते-जाते रहेंगे, सरकारें बनती रहेंगी, टूटती रहेंगी. विधायक भी बनते रहेंगे, सांसद भी बनते रहेंगे लेकिन यह तभी संभव होगा जब राष्ट्र बचेगा. राष्ट्र ही सुरक्षित नहीं होगा तो राजनीतिक पार्टियां भी नहीं होंगी. ऐसे में सबसे पहले राष्ट्र को मजबूत करना है और मजबूत राष्ट्र तभी होगा जब देश की बागडोर नरेंद्र मोदी के हाथों रहेगी.
भारत के प्रत्येक नागरिक का वोट भारतीय जनता पार्टी कमल के निशान पर जाएगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि देश और राष्ट्र को मजबूत करने में सहयोग दें. युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखें. अपने बच्चों का ख्याल माता-पिता रखें. बच्चे क्या कर रहे हैं, कब कहां जा रहे हैं, उनकी संगत कैसी है इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए पालन पोषण करें.
ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों में मनमानी फीस रोकने के लिए बजट सत्र में कानून बनाए सरकार: छात्र अभिभावक मंच