हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर Ex CM प्रेम कुमार धूमल ने जताया शोक, बोले- उनकी वाणी में थीं सरस्वती

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि वो हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी रही और महिला आरक्षण के लिए उन्होंने सराहनीय कार्य किया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 7, 2019, 3:25 PM IST

हमीरपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि सुषमा स्वराज के रूप में देश ने एक महत्वपूर्ण नेता खो दिया है.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि वो हिमाचल प्रदेश के प्रभारी भी रही और महिला आरक्षण के लिए उन्होंने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि जब राजनाथ सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तो उन्होंने पार्टी में महिला आरक्षण के लिए अनुशंसा की थी.

वीडियो

प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि जिस भी मंत्रालय में सुषमा स्वराज ने काम किया उस मंत्रालय में वो सफल मंत्री के रूप में रही. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नेताओं के साथ बहुत बेहतर संबंध थे.

प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि वो अनुराग ठाकुर को भी अपने बेटे की तरह मानती थी और उसका मार्गदर्शन करती थी. इसके अलावा बताया कि उन्होंने हमेशा अनुराग को आगे बढ़ाने का कार्य किया. भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा शांति की कामना की.

बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन छह अगस्त 2019 दिन मंगलवार को एम्स में हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details