हमीरपुर: जिला हमीरपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेडा में सोमवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा का दौर है बच्चों को प्रतियोगिता के इस जमाने में अधिक मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जीवन में प्रतिस्पर्धा है और इस प्रतिस्पर्धा के दौर में अधिक मेहनत की जरूरत है.