हमीरपुर: कांग्रेस अब प्रदेश में हो रही भर्तियों में प्रदेश सरकार की घेराबंदी करने में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी हिमाचल में बाहरी राज्यों के लोगों की हो रही भर्तियों पर सरकार को घेरा है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि भाजपा जब-जब सत्ता में आती है हिमाचल के लोगों के हितों को बेचने के प्रयास करती है. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हिमाचल में भाजपा सरकार द्वारा बाहरी राज्य के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.