हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में प्री मानसून की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत - hamirpur news

हमीरपुर में बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले खिले नजर आ रहे हैं. जिला में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही थी. बुधवार को हुई बारिश फसलों के लिए भी वरदान बताई जा रही है. वहीं, लोगों ने भी गर्मी से कुछ हद तक राहत महसूस की है.

Pre-monsoon rain in hamirpur
फोटो.

By

Published : Jun 24, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 9:40 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर में प्री मानसून की बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. पूरे प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में भी काले मेघ खूब बरसे. बारिश होने से जहां लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं, यह बारिश फसलों के लिए भी काफी उपयोगी बताई जा रही है.

मंगलवार देर रात को जिला में खूब आंधी तूफान और बिजली गरजी. वहीं, अब बुधवार को हुई तेज बारिश से जिला में एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है. मौसम विभाग ने हमीरपुर जिला में भारी बारिश की चेतावनी के साथ तेज आंधी तूफान बिजली गरजने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.

फिलहाल हमीरपुर जिला में हुई इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिले खिले नजर आ रहे हैं. जिला में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी पड़ रही थी जिससे फसलों का मुरझाना भी शुरू हो गया था. बुधवार को हुई यह बारिश फसलों के लिए भी वरदान साबित होगी. वहीं, लोगों ने भी गर्मी से कुछ हद तक राहत महसूस की है.

स्थानीय निवासी सुशील शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम से ही जिला में मौसम ने अपना रुख बदल लिया था. बुधवार को जिला में खूब बारिश हुई जिससे अब किसानों ने भी राहत महसूस की है. उन्होंने बताया कि हमीरपुर व उना सहित 8 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है जिससे लोगों को भी एहतियात बरतने की जरूरत है.

आपको बता दें कि पूरे प्रदेश सहित हमीरपुर जिला में भी काले मेघ जमकर बरसे हैं. इस बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वहीं, किसानों के लिए भी यह बारिश वरदान साबित हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-सरकार के दावे हवा-हवाई! छह सालों में भी नहीं बनी लालसा से बाड़ीधार सड़क

ये भी पढ़ें-हिमाचल की मंडियों में नाशपति की दस्तक, 1200 रुपये तक बिका हाफ बॉक्स

Last Updated : Jun 24, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details