हमीरपुर:'डाकिया डाक लाया' अब गुजरे जमाने की बात हो गई है. सूबे में डाकिए अब पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड घर द्वार जाकर बनाएंगे. डाक विभाग प्रदेश के लोगों को जल्द ही यह सुविधा देने जा रहा है. इस सुविधा के तहत डाक विभाग का कर्मचारी घर जाकर मोबाइल ऐप के जरिये बच्चे का आधार कार्ड बनाएगा. इसके लिए कर्मचारी को बकायदा अन्य उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे. डाक विभाग इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड ही. शेष आयु वर्ग के लोगों की महज जन्म तिथि संबंधी अपडेशन की जन्म तिथि प्रमाण पत्र दिखाने के बाद की जाएगी.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक दे रहा सुविधा
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से ये सुविधा डाक विभाग दे रहा है. प्रदेश के अंदर वर्तमान में डाक विभाग के कई डाकघरों में आधार कार्ड बनने व अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है. हमीरपुर डाक मंडल के तहत कुल 45 डाकघरों में आधार पंजीकरण व अपडेशन की सुविधा दी जा रही है, जिससे अब बच्चों के आधार कार्ड के लिए लोगों को इन डाकघरों तक आने, लोकमित्र केंद्र और आधार केंद्र जाने की जरूरत नहीं है.