हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दियोटसिद्ध में मंदिर अधिकारी का पद खाली, ग्रामीणों ने की ये मांग - दियोटसिद्ध में मंदिर अधिकारी

दियोटसिद्ध मंदिर अधिकारी का तबादला होने के कारण ये पद रिक्त हुआ है, लेकिन सरकार अभी तक इस पद पर मंदिर अधिकारी की स्थाई नियुक्ति नहीं कर पाई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि सरकार से मांग की है कि मंदिर अधिकारी की नियुक्ति तत्काल की जाए.

fficer vacant in deotsidh
fficer vacant in deotsidh

By

Published : Dec 9, 2020, 8:26 PM IST

बड़सर/हमीरपुरःबाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मंदिर अधिकारी का पद कई महीनों से खाली पड़ा हुआ है. दियोटसिद्ध मंदिर अधिकारी का तबादला होने के कारण ये पद रिक्त हुआ है, लेकिन सरकार अभी तक इस पद पर मंदिर अधिकारी की स्थाई नियुक्ति नहीं कर पाई है. इस कारण मंदिर में विकास व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं और उनके द्वारा मंदिर में करोड़ों रुपये चढ़ावे के रूप में चढ़ाते हैं. मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी तैनात हैं. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों का भी संचालन न्यास द्वारा किया जा रहा है.

मंदिर अधिकारी की नियुक्ति की मांग

मंदिर अधिकारी का तबादला होने बाद इस पद पर सरकार ने मंदिर में नए मंदिर अधिकारी की नियुक्ति नहीं की है. मंदिर का कार्यभार बिझड़ी तहसीलदार द्वारा देखा जा रहा है, जिससे बिझड़ी तहसील का काम भी प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि मंदिर अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण मंदिर में विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि मंदिर अधिकारी की नियुक्ति तत्काल की जाए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में हिम सुरक्षा अभियान के तहत 21.54 लाख लोगों की हुई स्वास्थ्य की जांच

ये भी पढ़ें-14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

ABOUT THE AUTHOR

...view details