बड़सर/हमीरपुरःबाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मंदिर अधिकारी का पद कई महीनों से खाली पड़ा हुआ है. दियोटसिद्ध मंदिर अधिकारी का तबादला होने के कारण ये पद रिक्त हुआ है, लेकिन सरकार अभी तक इस पद पर मंदिर अधिकारी की स्थाई नियुक्ति नहीं कर पाई है. इस कारण मंदिर में विकास व अन्य कार्य प्रभावित हो रहे हैं.
बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाने आते हैं और उनके द्वारा मंदिर में करोड़ों रुपये चढ़ावे के रूप में चढ़ाते हैं. मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी तैनात हैं. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों का भी संचालन न्यास द्वारा किया जा रहा है.
मंदिर अधिकारी की नियुक्ति की मांग