हमीरपुर:नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर नौ में भोटा चौक स्थित नगर परिषद के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex of Municipal Council Hamirpur) की हालत दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. जर्जर हो चुके कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल के छज्जे से रेत झड़ रहा है. भवन के छज्जे से प्लास्टर व सरिया गिरने से लोग घायल हो रहे हैं और उनके वाहन तक क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. जिस कारण यहां पर किसी बड़ी दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है.
नगर परिषद हमीरपुर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की हालत जर्जर, अनहोनी होने का बढ़ा खतरा - नगर परिषद हमीरपुर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
नगर परिषद हमीरपुर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex of Municipal Council Hamirpur) में दुकान चलाने वाले दुकानदारों का कहना है कि साल 2019 में भवन की जर्जर हालत (Poor condition of shopping complex) को लेकर नगर परिषद हमीरपुर को चिट्ठी भी लिखी थी लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला. यहां तक कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी इस समस्या की शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. शिकायत के बावजूद कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है.
नगर परिषद हमीरपुर
यहां तक की भवन की ऊपरी मंजिल की खिड़कियों के शीशे तक भी टूट गए हैं. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदार वर्ष 2019 से नगर परिषद से भवन की सुध लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन नगर परिषद भवन की कोई सुध नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline) पर भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन अधिकारी स्थानीय दुकानदारों और लोगों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं.