हमीरपुरः उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में स्थित सुगम सेवा समन्वित केंद्र में अब लोगों को सुविधा मिलने लगी है. यहां पर एक समय में महज 8 से 10 लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए लोगों को लाइनों में लगने की हिदायतें दी जा रही हैं. साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पर एक पुलिस कर्मचारी भी तैनात किया गया है.
सुगम सेवा केंद्र में विभिन्न तरह के कार्य करवाने के लिए लोग पहुंचते हैं, जिसमें लाइसेंस आधार पंजीकरण एवं अन्य कार्य शामिल हैं. बिना मास्क के कार्यालय में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा. एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए यहां पर व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के लिए यहां पर कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके.