हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुगम सेवा केंद्र में सामाजिक दूरी के पालन के लिए पुलिसकर्मी तैनात, बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध

सुगम सेवा केंद्र में विभिन्न तरह के कार्य करवाने के लिए लोग पहुंचते हैं, जिसमें लाइसेंस आधार पंजीकरण एवं अन्य कार्य शामिल हैं. बिना मास्क के कार्यालय में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

Policemen stationed in Sugam Seva Center in hamirpur
सुगम सेवा समन्वित केंद्र

By

Published : Jul 30, 2020, 5:27 PM IST

हमीरपुरः उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में स्थित सुगम सेवा समन्वित केंद्र में अब लोगों को सुविधा मिलने लगी है. यहां पर एक समय में महज 8 से 10 लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा है. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए लोगों को लाइनों में लगने की हिदायतें दी जा रही हैं. साथ ही व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां पर एक पुलिस कर्मचारी भी तैनात किया गया है.

सुगम सेवा केंद्र में विभिन्न तरह के कार्य करवाने के लिए लोग पहुंचते हैं, जिसमें लाइसेंस आधार पंजीकरण एवं अन्य कार्य शामिल हैं. बिना मास्क के कार्यालय में लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा. एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए यहां पर व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के लिए यहां पर कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों का बचाव हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि इस सेवा केंद्र में अनलॉक-वन में ही कार्य शुरू कर दिया गया था, लेकिन लोग यहां पर सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे थे. इसके चलते स्थानीय प्रशासन ने यहां पर पुलिस की तैनाती की है ताकि नियमों का पालन हो सके. यहां पर हर दिन हजारों लोगों का आना-जाना है. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है, जिसके चलते सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो जाता है.

ये भी पढ़ेंःइस बार रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, पूरा दिन बहनें बांध सकती हैं राखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details