बड़सर/हमीरपुरः डीएसपी बड़सर के नेतृत्व में लोगों और वाहन चालकों को कोविड-19 से बचाव व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान बिझड़ी व आसपास के इलाकों में पुलिस टीम ने गश्त कर लोगों को बीमारी से बचाव करने के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की बात कही.
डीएसपी जसवीर ठाकुर, एएसआई पूर्ण भगत व अन्य पुलिसकर्मियों नें वाहन चालकों को मास्क पहनने, अपने वाहन सेनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने की जरूरी हिदायते दीं. डीएसपी बड़सर के नेतृत्व में लोगों को जागरूक किया गया.
वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के कुल 640 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 166 एक्टिव केस हैं और 469 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि जिला में 5 व्यक्तियों की कोरोना के चलते मौत हो गई है.