बड़सरः उपमंडल बड़सर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद से दुकानें पूरी तरह से बन्द रही. सब्जी, किराना वाले 8 से 11 और दूध वाले 7 से 9 बजे तक दुकानें खुली रखीं. वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगी रही, लेकिन फिर भी कुछ लोग सड़कों पर दौड़ाते नजर आए.
इस पर पुलिस की ओर से वाहन चालकों को रोक कर कानून की पालना करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. ऐसे में वाहन चालकों के घर से बाहर निकलने के तथ्य भी कमजोर नजर आए. कुछ का कहना था कि हमें लॉकडाउन का पता ही नहीं है, जबकि ज्यादातर लोगों ने हॉस्पिटल जाने की बात बताई.