हमीरपुर:जिले के दोसड़का स्थित एक फाइनेंस कंपनी पर करीब 60 करोड़ रुपये का गबन करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को एफआईआर दर्ज कर ली है. हालांकि, कंपनी में पैसा लगाने वाले महज एक व्यक्ति की शिकायत ही अभी तक पुलिस के पास पहुंची है. व्यक्ति की शिकायत पर ही पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा कंपनी प्रबंधन के खिलाफ दर्ज किया है. एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने सदर थाना हमीरपुर को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता त्रिलोक कुमार ने कहा है कि उसने फाइनेंस कंपनी में लाखों रुपए लगाए हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कंपनी के गेट पर ताला लगा हुआ है. जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कंपनी प्रबंधक करोड़ों रुपये का गोलमाल कर फरार हो गए हैं.
कार्यालय पर ताला लटकने से कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों का डर है कि कंपनी प्रबंधन वर्ग से जुड़े लोग विदेश भागने की फिराक में हैं. इस सिलसिले में पिछले बुधवार को कुछ लोगों ने एसपी हमीरपुर को भी शिकायत पत्र सौंपा था. गौरतलब है कि करोड़ों रुपये के इस गबन में अभी तक कितने लोगों का पैसा लगा है यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है.