हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना का आघात, हमीरपुर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया स्थगित - पुलिस लाइन्स हमीरपुर मैदान

हिमाचल में एक बार फिर कोरोना आघात कर (corona cases in Himachal) चुका है. ऐसे में सरकार ने अब बंदिशें भी बढ़ा (corona restrictions in himachal) दीं हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण हमीरपुर जिले में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया को भी रोक (Police recruitment process postponed in Hamirpur) दिया गया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भर्ती को स्थगित किया गया है.

Police recruitment process postponed in Hamirpur
हमीरपुर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया स्थगित

By

Published : Jan 9, 2022, 8:02 PM IST

हमीरपुर: जिलs में चल रही पुलिस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया (Police recruitment process postponed in Hamirpur) गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए (corona restrictions in himachal) हमीरपुर जिला भर्ती समिति ने भर्ती प्रक्रिया स्थगित करने का निर्णय लिया है. 10 से 15 जनवरी तक भर्ती में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब आगामी दिनों में भर्ती की नई तिथियों के बारे में जानकारी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी (पुरुष, महिला व पुरुष ड्राइवर) 10 से लेकर 15 जनवरी तक पुलिस लाइन्स हमीरपुर मैदान (Police Lines Hamirpur Ground) में शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा और ड्राइविंग दक्षता परीक्षा (driving skills test in hamirpur district) में भाग लेने के लिए बुलाए गए थे, लेकिन अब उनको नई तिथियां घोषित होने पर परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

कुल 12487 अभ्यर्थियों को जिला पुलिस हमीरपुर की तरफ से कॉल लेटर जारी किए गए थे. अभी तक इस भर्ती में 4491 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था और बुलाए गए अभ्यर्थियों में से 1203 अनुपस्थित रहे थे. कुल 1445 महिला और पुरुष आरक्षी अभ्यर्थियों और 64 ड्राइवर पद के अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है, जबकि अभी तक 2002 अभ्यर्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं. 10 से 15 जनवरी तक 8200 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था जिन्हें अब बाद में बुलाया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि (SP HAMIRPUR ON Police recruitment) कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते यह निर्णय (corona cases in Himachal) लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए भर्ती को स्थगित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा पूरी नहीं हो पाई है और जिनको कॉल लेटर जारी किए गए थे उन सभी अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल फोन पर एसएमएस के द्वारा भी संदेश भेज दिए जाएंगे.

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि निर्धारित भर्ती स्थलों पर अगामी आदेशों तक और नई तिथियां जारी होने तक शारीरिक मानक व शारीरिक दक्षता परीक्षा (Police recruitment in Hamirpur) में भाग लेने के लिए न आएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नई तिथियां निर्धारित होने पर सभी अभ्यर्थियों को उन सब के पंजीकृत मोबाइल (Government Job in himachal) फोन पर एसएमएस के द्वारा संदेश भेज दिए जाएंगे.

ये भी पढे़ं :Police Recruitment in UNA: पुलिस भर्ती रैली पर गिरी कोविड-19 की गाज, स्थगित किया ग्राउंड टेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details