हमीरपुर: पुलिस लाइन दोसड़का में चल रही पुलिस भर्ती के दूसरे दिन भर्ती प्रक्रिया में बारिश ने खलल (rain in hamirpur) डाल दिया. बारिश के चलते महिला अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया (Police recruitment process disrupted in Hamirpur ) पूरी नहीं हो सकी. ऐसे में 1507 महिला अभ्यर्थियों को भर्ती में भाग लेने के लिए 12 जनवरी 2022 को फिर बुलाया गया है. इसके लिए इन्हें फिर से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं. एडमिट कार्ड पर तिथि सहित समय निर्धारित है.
मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने पहुंची युवतियों बारिश के थमने का इंतजार करती रहीं. वहीं, युवतियों के साथ आए उनके अभिभावक बारिश में छाता लेकर काफी समय तक भर्ती स्थल से बाहर खड़े रहे. बारिश का क्रम लगातार होने के कारण भर्ती (Police recruitment in hamirpur) में भाग लेने के लिए पहुंची युवतियों को अब 12 जनवरी को भर्ती के लिए बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 1566 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. खराब मौसम के कारण केवल 331 महिला अभ्यर्थियों का ही पंजीकरण हो पाया. सभी का शारीरिक मानक परीक्षण ही किया गया. इनमें से 270 महिला अभ्यर्थी शारीरिक मानक परीक्षण में उत्तीर्ण हुई तथा 61 महिला अभ्यर्थी उक्त परीक्षा में अनुतीर्ण हुं. खराब मौसम के चलते शेष 1507 महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक/शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए 12 जनवरी को सुबह पुलिस लाइन मैदान में भाग लेने के लिए बुलाया गया है.