हमीरपुरः जिला हमीरपुर में बलोह में पुलिस ने बीजेपी मंडल भोरंज के अध्यक्ष देशराज शर्मा का मास्क नहीं पहनने पर चालान काटा है. पुलिस ने चालान की कॉपी पर बाकायदा मंडल अध्यक्ष भी लिख दिया. ये क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बारे में बीजेपी मंडल भोरंज के अध्यक्ष देशराज शर्मा का कहना है कि वह दुकान में सामाजिक दूरी का नियम का पालन करते हुए बैठे थे और इस दौरान चाय पी रहे थे. चाय पीने के लिए मास्क तो उतारना ही पड़ता है. उनका कहना है कि चालान तो कर दिया गया, लेकिन चालान की पर्ची पर बाकायदा मंडल अध्यक्ष भी लिखा गया. इस पर उन्होंने आपत्ति जताई है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों हमीरपुर जिला पुलिस के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह जवान कोरोना के सैंपल देने के बाद भी ड्यूटी दे रहे थे. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर पहले ही सवाल उठाए जा रहे हैं.