हमीरपुरःजिला में पुलिस ने निजी गाड़ी पर एसडीएम का स्टीकर लगाने पर एक वरिष्ठ अधिकारी पर कार्रवाई की है. पुलिस ने हमीरपुर के मिनी सचिवालय में एसडीएम स्टीकर लगी गाड़ी का चालान किया. इसके बाद मालिक को स्टीकर हटाने के लिए भी निर्देश जारी किए गए हैं.
जिला में सरकारी व ऊंचे पदों पर विराजमान अधिकारी ही मोटर वाहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिला में एसडीएम और आरटीओ सहित अन्य पदों का रौब दिखाती स्टीकर लगी निजी गाड़ियां घूम रही हैं. मिनी सचिवालय में भी एक निजी कार पर एसडीएम लिखने पर पुलिस ने चालान काटा. पुलिस ने संबंधित अधिकारी को गाड़ी के आगे और पीछे शीशे पर लगे एसडीएम के स्टिकर को हटाने के निर्देश भी दिए.
हालांकि, जिस अधिकारी का पुलिस ने चालान काटा है, वह वर्तमान में एसडीएम नहीं हैं. पूर्व में वह एक उपमंडल में एसडीएम के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. इससे पहले भी कांगड़ा जिले के एक एसडीएम को नेशनल हाइवे अथॉरिटी की ओर से उपलब्ध करवाई गई टैक्सी गाड़ी से पुलिस इस तरह के स्टिकर और नंबर प्लेट के ऊपर लगी एसडीएम की प्लेट हटा चुकी है.
वहीं, जिले में इस तरह के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि निजी गाड़ी पर लगे स्टीकर पर कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश जारी किए गए थे, जिस पर कार्रवाई हो चुकी है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत किसी भी सरकारी व निजी वाहन पर नंबर प्लेट के अलावा अन्य कुछ लिखना गलत है.
ये भी पढ़ेंःबड़ी लापरवाही! सोलन में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला को भेज दिया घर