हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर: पोल्ट्री फॉर्म में मिली अवैध शराब, डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग ने जब्त की 24 बोतलें - हमीरपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री

मंडी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद हमीरपुर जिले में भी अवैध शराब (Illegal liquor factory in Hamirpur) की खेप लगातार बरामद हो रही है. इसी कड़ी में रविवार को भोरंज के समकरी स्थित पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर अवैध देसी शराब की 44 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, पोल्ट्री फार्म के मालिक से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला कि यह अवैध शराब सुलगवान शराब ठेके के सेल्समैन द्वारा छुपाई गई थी. इसके अलावा डुढ़ाना में भी एक्साइज विभाग में अवैध शराब की 24 बोतलें जब्त की है.

photo
फोटो

By

Published : Jan 23, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 10:21 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जिले में अवैध शराब (Hamirpur police caught illegal liquor) की खेप लगातार बरामद हो रही है. प्रदेश पुलिस की एसआईटी की कार्रवाई के बाद जिला पुलिस लगातार अवैध शराब को रिकवर करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में भोरंज के समकरी स्थित पोल्ट्री फार्म में छापा मारकर अवैध देसी शराब की 44 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, पोल्ट्री फार्म के मालिक से पूछताछ के दौरान पुलिस को यह पता चला कि यह अवैध शराब सुलगवान शराब ठेके के सेल्समैन द्वारा छुपाई गई थी.

गौरतलब है कि प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर संतरा ब्रांड की नकली अवैध शराब फैक्ट्रियों (Illegal liquor factory in Hamirpur) से सप्लाई की गई है. जिसे बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हमीरपुर जिले में छापेमारी की इस कड़ी में एक्साइज विभाग ने 24 बोतलें बरामद की है. हालांकि यह संतरा ब्रांड की नहीं है. जानकारी के मुताबिक जिले के गलोड़ इलाके में डुढ़ाना गांव में शराब पकड़ी गई है.

यहां पर एक्साइज विभाग की टीम ने 24 बोतलें बरामद की हैं. मंडी में नकली और जहरीली शराब (Mandi Illegal liquor case) पीने से 7 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस और एक्साइज विभाग सक्रिय हो गया है. डीएसपी बडसर शेर सिंह का कहना है अभी तक मामले की जांच जारी है और सेल्जमैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर हिमाचल खर्च कर रहा 1037 करोड़, 6 लाख लोगों को मिल रहा लाभ

Last Updated : Jan 23, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details