हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है, लेकिन पिछले काफी समय से प्रदेश में चोरी के मामले एकाएक बढ़ रहे (Theft Cases in Himachal) हैं. अब जिला हमीरपुर में चोरी का मामला सामने आया (Theft in Hamirpur) है. जिला पुलिस ने तलाई में चोरी की गई एक बाइक को नाके के दौरान पकड़ा (Hamirpur police caught stolen bike) है. चोरी का खुलासा बड़े की रोचक और फिल्मी ढंग से हुआ है. मामले में जिला पुलिस हमीरपुर ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरंज थाना पुलिस की टीम ने जाहू से सुलगवान पर तलाई नामक स्थान में नाकेबंदी की थी. इस दौरान जाहू की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर दो लड़के स्वार थे. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक को रोककर मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा. जबाव में मोटरसाइकिल चालक ने कहा कि उनके पास लाइसेंस नहीं और मोटरसाइकिल के कागज भी अभी उनके पास मौजूद नहीं है.